रोमांचक नई वेब श्रंखला आ रहा है ' कौन बनेगा कविराज ' दर्शकों को एक काव्यात्मक यात्रा पर ले जाने के लिए हो गया है तैयार....
आज के युग में देश विदेशों मैं ओटीटी प्लेटफॉर्मो ने मनोरंजन उद्योग में तूफान ला दिया है| एक नई वेब श्रंखला कविता प्रेमियों और दर्शकों के दिलों को समान रूप से लुभाने के लिए तैयार है, कौन बनेगा कविराज | यह वेब श्रंखला एक अनोखा गहन अनुभव देने का दावा करता है जो कविता की समृद्ध विरासत का जश्न मनाता है | और इसे डिजिटल मनोरंजन में सबसे आगे लाता है | सम्मानित जजों राधेश्याम जी, मनोज चौहान जी, व अमरेंद्र अवस्थी जी के साथ शो मचा रहा है धमाल |
यह एक ऐसी वेब श्रंखला है जो विभिन्न पृष्ठभूमि के महत्वकांक्षी कवियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए समप्रीत है | कौन बनेगा कविराज वेब सीरीज शो बनाने का उद्देश्य उभरते शब्दकारों को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वह अपनी कविता से व्यापक दर्शकों के साथ अपनी एक पहचान हासिल कर सके और उनकी सराहना पूरे भारत देश में की जाए |
यह शो को होस्ट भारत की जानी-मानी अभिनेत्री कुहू जी व सोनू जी करते नजर आएंगे और उनकी नोकझोंक देखने में काफी मजा आने वाला है | कौन बनेगा कविराज में मनमोहक एपिसोड की एक श्रंखला होगी जहां विभिन्न पृष्ठभूमि के प्रतिभागी अपनी अपनी हास्य कविताओं को प्रदर्शित करेंगे प्रतियोगियों की अपनी रचनाओं के प्रदर्शन के बाद न्यायाधीश मौलिकता और प्रस्तुति जैसे विभिन्न पहलुओं के आधार पर प्रति प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे जो प्रतियोगी अपनी हास्य की कला से न्यायाधीशों और दर्शकों को प्रभावित करने में सफल होंगे वह अगले दौर में आगे बढ़ जाएंगे |
जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए कौन बनेगा कविराज !
वीसीआर प्ले प्रोडक्शन टीम
वीसीआर प्ले के डायरेक्टर : संजय कुमार चौहान एव अमन
प्रोडक्शन हेड : निखिल श्रीवास्तव(E.P)
मैनेजमेंट हेड : कपिल कुमार(E.P)
क्रिएटिव डायरेक्टर : पवन जोसेफ
डिजिटल मार्केटिंग हेड : हिमांशु
पीआर हेड : फातिमा
CONTACT US : 8851513360 , 7836046192
The Wall